मधुबनी, नवम्बर 15 -- मधुबनी । मतगणना समाप्त होने के बाद जीत हार की समीक्षा सभी दल शुरू कर दी है। चुनाव में कहा पर हुई चूक, इसकी पड़ताल कर रहे हैं। महागठबंधन द्वारा बाबूबरही, राजनगर, खजौली एवं झंझारपुर सहित कई सीटों पर प्रत्याशी बदले जाने के बाद भी सफलता नहीं मिली। इसको लेकर पार्टी नेताओं में चिंतन चल रहा है। बाबूबरही , राजनगर एवं खजौली विधानसभा में महागठबंधन को नया चेहरा से खाता खुलने की उम्मीद थी। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसको लेकर पार्टी चिंतन कर रही है। बिस्फी में भाजपा की पराजय पर भी एनडीए में चिंतन शुरू हो गया है। चौक चौराहों के साथ सोशल मीडिया पर भी लोग हार जीत की समीक्षा करने लगे हैं। कई लोगों का कहना है कि एमवाई समीकरण में भी इसबार सेंध लगा है। कांग्रेस के वरीय नेता किशोर कुमार झा ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि महागठबंधन के हारने...