भागलपुर, नवम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के अलावा प्रत्याशी और समर्थकों के लिए महत्वपूर्ण रही। यही नहीं आमलोग भी इससे लगातार अपडेट हो रहे थे। शुक्रवार को मतगणना पूरी होते ही सोशल मीडिया पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया। सभी 243 सीटों का अंतिम परिणाम जारी होते ही सोशल मीडिया पर विजयी प्रत्याशियों के साथ फोटो की बाढ़ आ गई। हर अपडेट हो रही पोस्ट चुनाव से जुड़ी हुई थी। प्रत्याशी भी सोशल मीडिया के माध्यम से वोट के लिए क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए पोस्ट कर रहे थे। उधर, जिस पार्टी से प्रत्याशियों की हार हुई थी, वे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों का साथ देने वाले पोस्ट कर रहे थे तो कुछ लोग हार की समीक्षा में जुटे हुए थे। वे अपनी भड़ास सोशल मीडिया के माध्यम ...