सीतापुर, अगस्त 8 -- महमूदाबाद, संवाददाता। महमूदाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी अतुल वर्मा ने उपचुनाव के मतदान और मतगणना में धांधली की आशंका जताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दायर कर मतदान व मतगणना में फोर्स व न्यायिक अधिकारी की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की थी। हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर दो की न्यायाधीश संगीता चंद्र व बृजराज सिंह की डबल बेंच ने गुरुवार को आदेश जारी कर मतदान-मतगणना में आयोग के आदेशों का अनुपालन कराने, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के साथ मतगणना के दौरान न्यायिक अधिकारी की तैनाती के निर्देश डीएम को दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...