मुंगेर, नवम्बर 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिला के तीनों विधानसभा की मतगणना शुक्रवार को आरडीएंड डीजे कालेज में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था। सुरक्षा में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ ही बीसैफ और जिला बल की तैनाती की गई थी। शहर में 91 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई थी। यातायात प्रबंधन के लिए बनाये गये सभी 16 ड्रॉप गेट पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुबह 6 बजे से ही क्यूआरटी एवं मोबाइल गश्ती टीम बाइक से लगातार सायरण बजाते हुए शहर में गश्त लगाती रही। मतगणना केंद्र डीजे कालेज मार्ग पर ड्राप गेट लगा कर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। दूसरी ओर मतगणना केंद्र आस-पास भी सुरक्षा व्यवस्था में क्यूआरटी टीम लगाता...