पटना, नवम्बर 20 -- बसपा प्रमुख मायावती ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के दिन हुई लाठीचार्ज की घटना की निष्पक्ष जांच कराने और जबतक जांच पूरी नहीं हो जाए तबतक पुलिस कार्रवाई या गिरफ्तार आदि नहीं करने की मांग की। गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट में मायावती ने बताया कि एक दिन पूर्व नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बसपा की बिहार प्रदेश इकाई के साथ अन्य राज्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान अन्य मामलों के अलावा यह बात सामने आई कि मतगणना वाले दिन 14 नवंबर को विरोधी दलों के असामाजिक तत्वों के उपद्रव में बसपा विधायक की गाड़ी और प्रशासन की गाड़ियां क्षतिग्रस्त की गईं। जिसे काबू में करने के लिए पुलिस ने रात में लाठीचार्ज किया, जिसमें बसपा के कई कार्यकर्ता भी घायल हुए। मायावती ने आरोप लगाया कि इस घटना को लेकर जिले की पुलिस सरकार के दबाव में बसप...