टिहरी, जुलाई 29 -- 31 जुलाई को ब्लॉक मुख्यालयों पर आहूत होने वाली पंचायत चुनावों की मतगणना के लिए डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने प्रत्येक मतगणना केंद्र स्थल पर प्रशासनिक और कानून व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसएसपी आयुष अग्रवाल को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था को इस दौरान सख्त किया जाए। निर्वाचन परिणाम को ऑनलाइन मोड में प्रेषण के लिए मतगणना स्थल में कंप्यूटर कक्ष स्थापित करते हुए पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर, प्रिंटर, नेट कनेक्टिविटी, स्केनर और जनरेटर की व्यवस्था करने, मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूरे मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना कराए जाने को लेकर प्रत्येक मतगणना स्थल पर एक जोनल मजिस्ट्रेट और पर्याप्त संख्या में सुर...