मुंगेर, नवम्बर 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। 14 नवंबर को मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मुंगेर पुलिस की विशेष ट्रैफिक योजना लागू होगी। इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी को यातायात थाना ने जानकारी दी है। ट्रैफिक योजना के अनुसार, विभिन्न प्रमुख स्थानों पर ड्रॉप गेट तथा पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। डीजे कॉलेज प्ले ग्राउंड, पुरानी मजार, पुराना बस स्टैंड, गौशाला मोड़, पुलिस लाइन गेट, तीनबटिया, कोणार्क मोड़, अम्बे चौक, सफियावाद चौक, बांक मोड़, कौड़ा मैदान, भगत सिंह चौक, एक नम्बर ट्रैफिक और सोझी घाट मोड़ सहित कुल 16 स्थानों पर ड्रॉप गेट की व्यवस्था की गई है। मतगणना के दिन पार्किंग के लिए न्यू पुलिस सेंटर, आरडी एवं डीजे कॉलेज खेल मैदान, पुराना बस स्टैंड तथा दुर्गा संस्था उच्च विद्यालय (शाह जुबैर रोड) को चिन्हित ...