बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- मतगणना के दिन शहर में गाड़ियों की नो एंट्री, बसें करगिल स्टैंड से चलेंगी नालंदा कॉलेज के आसपास का इलाका पूरी तरह सील, प्रत्याशियों की गाड़ियों को भी इजाजत नहीं सरकारी बसें अपने पुराने स्टैंड की जगह करगिल बस स्टैंड से खुलेंगी शुक्रवार को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक शहर में गाड़ियां चलाने पर रहेगी सख्त पाबंदी फोटो: ट्रैफिक : मतगणना को लेकर शुक्रवार के लिए नई ट्रैफिक व्यवस्था का रूट चार्ट। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर शुक्रवार को शहर को लगभग लॉक रखा जाएगा। जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 14 नवंबर की सुबह छह बजे से लेकर देर रात तक शहर में किसी भी तरह के बड़े या छोटे वाहन, जैसे- ट्रक, बस, ट्रैक्टर, पिकअप या अन्य चार पहिया गाड़ियों के घुसने पर पूरी पाबंदी रह...