बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- नालंदा कॉलेज के आसपास नहीं चलेंगे किसी तरह के वाहन नालंदा कॉलेज में 14 नवंबर को सात सीटों के लिए होगी मतगणना बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नालंदा कॉलेज में 14 नवंबर को जिले की सभी सात सीटों के लिए मतगणना का काम होगा। इस दिन के लिए प्रशासन ने नया रूट प्लान निर्धारित किया है। अनुमंडल कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार शुक्रवार को शहर में बड़े वाहनों, जैसे ट्रक, बस, ट्रैक्टर, पिकअप व अन्य चार चक्का वाहनों का शहर में प्रवेश व परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। नालंदा कॉलेज के आसपास किसी भी तरह के छोटे-बड़े वाहन नहीं चलेंगे। यह आदेश सुबह छह बजे से आधी रात तक लागू रहेगा। हॉस्पीटल मोड़, मोगलकुआं, भैंसासुर मोड़, रहुई रोड, शेखाना, खंदकपर, बारादरी मोड़, नईसराय, गढ़पर से अनुमति प्राप्त या आकस्मिक वाहनों के अलावा सभी तरह के वाहनो...