समस्तीपुर, नवम्बर 14 -- ताजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव मतगणना के दिन शुक्रवार को ताजपुर बाजार में सुबह से ही ख़ामोशी का आलम रहा। चाय, नाश्ते, पान की दुकान पर ही कुछ लोग नजर आए। बाजार के दुकानदार एवं स्थानीय लोग प्रत्याशियों की जीत हार को ले आपसी चर्चा के बीच टीवी के ईद गिर्द जमा नजर आए। मतगणना में रोमांचक मुकाबले को देख लोगों के चेहरे के भाव पल प्रतिपल बदलते देखे गए। कभी खुशी तो कभी उदासी का आलम बना रहा। दोपहर बाद धीरे धीरे लोग बाजार की तरफ रुख करते नजर आए। ग्रामीण इलाकों में भी चौक चौराहे पर दुकानों में लोग टीवी, मोबाइल के ईद गिर्द बैठे नजर आए। खेती किसानी की चर्चा को छोड़ अधिकांश लोग मतगणना परिणाम जानने को उत्सुक नजर आए। ताजपुर बस स्टैंड में भी ख़ामोशी छाई रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...