बक्सर, नवम्बर 14 -- शांति कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोलने में कोई रुचि नहीं दिखाई स्टेशन रोड से गोला बाजार तक सन्नाटा, लोग रुझानों में व्यस्त फोटो संख्या- 23, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव के मुख्य मंडी गोला बाजार में पसरा सन्नाटा। डुमरांव, संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर शुक्रवार को डुमरांव शहर का बाजार पूरी तरह शांत नजर आया। मतगणना शुरू होते ही शहरवासियों की निगाहें टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर टिकी रहीं। इसी बीच पूरे बाजार में सन्नाटा इस कदर छाया कि आम दिनों में भीड़ से भरी रहने वाली मुख्य सड़कें खाली देखी गई। स्टेशन रोड, गोला रोड, शहीद गेट, चौक रोड, जंगल बाजार हर तरफ सुनसान माहौल रहा और लोग अपने-अपने घरों में रहकर चुनावी रुझानों पर नजर जमाए रहे। सुबह से ही जिस तरह बाजारों में गतिविधि कम होती गई, उससे साफ दिख रहा था कि ...