जहानाबाद, नवम्बर 13 -- अरवल, निज प्रतिनिधि मतगणना प्रक्रिया के संबंध में विधि-व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गई। डीजीपी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक काउंटिंग सेंटर के चारों ओर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए, जिसमें भीतरी, मध्य और बाहरी परिधि पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि काउंटिंग सेंटर के चारों तरफ धारा 144 लागू कर दी जाए, ताकि अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहे। किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को ध्यान में रखते हुए सभी संवेदनशील बिंदुओं एवं मार्गों पर वैरिकेडिंग एवं नाका ...