बक्सर, नवम्बर 10 -- सरगर्मी मतगणना के एक दिन पूर्व जिला मुख्यालय में पहुंचने लगेंगे समर्थक राजनीतिक पार्टियों के समर्थक दुकानदारों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं बक्सर, हमारे संवाददाता। मतगणना की तैयारी में प्रत्याशी और समर्थक जुट गए है। रहने, चाय-नाश्ता व खाने की तैयारी में लगे हुए है। ताकि मतगणना में आने वाले समर्थकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 14 नवंबर को जिले के चारों विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। ऐसे में एक दिन पूर्व से ही अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के समर्थक जिला मुख्यालय में देर शाम से जुटने लगेंगे। उनके रहने के लिए मैरेज हॉल बुक किया जा रहा है। साथ ही शाम में चाय-पानी व नाश्ते की तैयारी की जा रही है। साथ ही मतगणना के समय समर्थकों को भोजन मिल सके। इसके कुछ राजनीतिक पार्टियों के समर्थक मिठाई दुका...