बक्सर, नवम्बर 13 -- पेज तीन के लिए ------- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मतगणना के कारण शुक्रवार को शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं अंबेदकर चौक से पांडेयपट्टी गुमटी तक सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। इस सड़क पर सिर्फ उम्मीदवारों के वाहनों को अनुमति होगी। ये वाहन भी होमगार्ड ऑफिस परिसर में पार्क की जाएंगी। पुलिस ऑफिस से इस आशय का आदेश गुरुवार को जारी कर दिया गया। आदेश के मुताबिक गुरुवार की रात एक बजे से शुक्रवार की रात 12 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं अंबेदकर चौक से पांडेयपट्टी गुमटी तक जाने वाली सड़क पर शुक्रवार की सुबह तीन बजे से रात बारह बजे तक सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। एंबुलेंस और अतिआवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों के परिचालन पर कोई रोक नहीं होगी।

हिंदी...