सहरसा, नवम्बर 14 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। आज महिषी विधानसभा सहित सहरसा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र का मतगणना होगा। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर समर्थकों से सहरसा मतगणना केन्द्र के पास उपस्थित रहने का आग्रह किया जा रहा है। सोशल मीडिया के इस पोस्ट के बाद समर्थक मतगणना केन्द्र तक पहुंचने की रणनीति में जुटे हैं। सुत्र बताते हैं कि महिषी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मतगणना केन्द्र के आसपास पहुंचेंगें। बताया जाता है कि इस बात की भनक जिला प्रशासन को लग चुकी है जिसके बाद भीड़ कम जुटे इसके लिये वरीय पदाधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। शान्ति व्यवस्था कायम रहे इसके लिये प्रशासन काफी मुस्तैद हैं। मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा रूट चार्ट जारी कर दिया गया है ताकि किसी राहगीर सहित अन्य लोगों क...