सीतामढ़ी, नवम्बर 14 -- सीतामढ़ी। जिले में बिहार विधान सभा चुनाव के मतगणना को लेकर 14 नवंबर को मतगणना केन्द्र सीतामढ़ी इंजीनियरिंग कॉलेज (एसआईटी) गोसाईपुर डुमरा के ढ़ाई किलोमीटर की परिधि में स्थित सभी निजी व सरकारी में सभी कक्षाओं के शिक्षण कार्य को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह कार्रवाई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जिला दंडाधिकारी रिची पांडेय ने की है। उन्होंने कहा है कि विधि व्यवस्था व यातायात तथा भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...