जहानाबाद, नवम्बर 12 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत अरवल जिले के 214-अरवल एवं 215-कुर्था विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण के तहत मतदान की प्रक्रिया पूर्णत: शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। निर्वाचन प्रक्रिया के सफल आयोजन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में जिले भर में सुरक्षा, परिवहन, संचार एवं निगरानी व्यवस्था का सुदृढ़ क्रियान्वयन किया गया। मतदान के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में उत्साह एवं जागरूकता देखने को मिली। 214 अरवल विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदान अरवल जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। अरवल जिला का कुल मतदान प्रतिशत 63.8...