पूर्णिया, नवम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज और जिला स्कूल परिसर में मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का एसपी स्वीटी सहरावत ने गुरूवार को जायजा लिया। उन्होंने मतगणना केन्द्र एवं आसपास के मार्गों पर बलों की प्रतिनियुक्ति को लेकर साथ चल रहे अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही शुक्रवार को होने वाली मतगणना के दौरान लॉ एण्ड ऑर्डर के संधारण को लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर एवं सदर वन एसडीपीओ ज्योति शंकर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...