मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों की टीम के साथ अहियापुर स्थित बाजार समिति परिसर, जिला स्कूल, आरडीएस कॉलेज सहित विभिन्न प्रस्तावित स्थलों का भ्रमण कर मतगणना केंद्र व डिस्पैच सेंटर की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने कहा कि मतगणना केंद्र व डिस्पैच सेंटर के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। मतगणना स्थल पर बिजली, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन यंत्र व सीसीटीवी की पर्याप्त व्यवस्था रखें। मतगणना कक्ष में बैरिकेडिंग व प्रवेश की समुचित व्यवस्था होगी, ताकि अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करे। स्ट्रांग रूम में ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा को पर्याप्त सुरक्षाकर्मी की तैनाती होगी। उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को मतगणना स्थल...