समस्तीपुर, नवम्बर 13 -- समस्तीपुर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं। इससे पहले गुरुवार को डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मतगणना स्थल की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, मीडिया एंट्री और भीड़ नियंत्रण को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। डीएम ने बताया कि मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर समाप्ति तक निर्बाध रूप से चलेगा। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा और अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता में रहेगा। मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। बिना पहचान पत्र के किसी को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पहचान पत्र जांच के लिए समस्तीपुर कॉलेज से 100 मीटर पश्चिम स्थित कन्हैया चौक पेट्रोल पंप के पा...