लखीसराय, सितम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई कॉलेज लखीसराय का निरीक्षण किया। यहां विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना केंद्र बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, नगर परिषद पदाधिकारी अमित कुमार तथा भवन निर्माण एवं पीएचईडी विभाग के जूनियर इंजीनियर भी मौजूद थे। अधिकारियों की टीम ने मतगणना केंद्र की प्रस्तावित व्यवस्था को बारीकी से देखा और कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले काउंटिंग हॉल का जायजा लिया गया। ...