भभुआ, नवम्बर 14 -- मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित करने की मांग को ले आक्रोशित थे बसपा समर्थक, आंसू गैस के गोले छोड़ भीड़ को भगाया ड्यूटी में तैनात छह पुलिसकर्मियों को लगी है चोट, चल रहा इलाज मोहनियां, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केंद्र पर शुक्रवार की देर शाम बसपा समर्थकों ने पथराव कर दिया। इस घटना में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर, दो हवलदार, एक जमादार सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से दो पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोट लगी है। इन सभी घायलों का मतगणना स्थल पर ही चिकित्सा दल द्वारा इलाज किया जा रहा है। हालांकि घटना के दौरान मतगणना केंद्र के गेट पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सड़क पर चुनाव परिणाम जानने के लिए आए लोग इधर-उधर भागने लगे। चिकित्सा दल के अनुसार, घायलों में सीआरपीएफ की एफ टू 238 बटालियन के एएसआई राजकु...