पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को होने वाली मतगणना के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान किया गया है। यह प्लान मतगणना स्थलों जिला स्कूल परिसर एवं पूर्णिया कॉलेज परिसर के आसपास मतगणना के दौरान भारी संख्या में राजनीतिक कार्यकार्ताओं, प्रत्याशियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की आवाजाही की संभावना को देखते हुए तैयार किया गया है। इसके तहत 14 नवंबर की सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में हल्की तब्दीली की गई है। इसके तहत उक्त समयावधि के दौरान दो मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन को प्रतिबंधित किया गया है। -प्रतिबंधित मार्ग इस प्रकार हैं:- -पूर्णिया कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने से पूर्णिया कॉलेज चौक होते हुए रंगभूमि आने वाली सड़क। -आस्था मंदिर से जिला स्कूल...