बेगुसराय, नवम्बर 14 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केंद्र। मुख्य प्रवेश द्वार पर पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था। मतगणना केंद्र के समीप से बेगूसराय से रोसड़ा जाने वाली एसएच-55 सड़क गुजरती है। पनहास वीर कुंवर सिंह चौक के समीप व सदर ब्लॉक के समीप पुलिस की कड़ी चौकसी। उक्त सड़क से सामान्य वाहन के गुजरने पर पाबंदी थी लेकिन एंबुलेंस के आने-जाने पर रोक नहीं थी। दलीय कार्यकर्ता के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ता व समर्थकों की भारी भीड़। मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश के द्वार के आसपास किसी को भी रूकना मना था। जैसे ही कोई एक मिनट के लिए खड़ा हुआ कि पुलिस लाठी लेकर तैयार। उद्घोषणा की जा रही थी कि इस एरिया में सड़क पर रूकना सख्त मना है। सड़क पर इधर से उधर से आते जाते रहिए। मतगणना केंद्र के समीप से गुजरने वाले ए...