मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब मतगणना की तैयारी की जा रही है। बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां शुक्रवार को सभी 11 विस सीटों के मतों की गिनती की जाएगी। इसको लेकर मतगणना कर्मियों के अलावा सुरक्षा बलों के साथ ही प्रत्याशियों व उनके मतगणना एजेंटों के वाहनों की पार्किंग लेकर नई व्यवस्था की गई है। वाहनों के व्यवस्थित पार्किंग और सुरक्षा के प्रबंध करने की जिम्मेवारी डीटीओ कुमार सत्येन्द्र यादव और एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार को दी गई है। इसको लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने एक संयुक्त आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार, मतगणनाकर्मियों और प्रत्याशियों व उनके एजेंटों के लिए अलग-अलग पार्किंग का प्रबंध होगा। कुल आठ पार्किंग स्थल...