मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। मतगणना केंद्र के बाहर निगम की टीम दो पालियों में सफाई कर रही है। बाजार समिति और जीरोमाइल चौक के साथ ही आसपास के इलाकों में लगातार सफाई के साथ ही चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार पानी का भी छिड़काव किया गया है। इसके अलावा फॉगिंग की भी व्यवस्था की गई है। सफाई शाखा के मुताबिक संबंधित इलाके में विशेष टीम को लगाया गया है। नगर आयुक्त विक्रम विरकर के स्तर से मॉनीटरिंग की जा रही है। मतगणना के दिन तक विशेष टीम सफाई का कार्य करती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...