जमुई, सितम्बर 10 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन ने मंगलवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर मतगणना हेतु नामित जमुई शहर स्थित केकेएम कॉलेज का भ्रमण किया और मातहतों को वांछित निर्देश दिए। अंकित करने वाली बात है कि जमुई जिला अंतर्गत 240 सिकंदरा (अ.जा) विधानसभा क्षेत्र , 241 जमुई , 242 झाझा और 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती केकेएम कॉलेज में होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस दरम्यान सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी , वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग के नोडल पदाधिकारी , भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित ओहदेदारों को मतगणना के दरम्यान भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस का अक्षरशः अनुपालन किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मतगणना केंद्र के निर्माण में निर्देशों का अनुपालन सु...