मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अहियापुर बाजार समिति के मतगणना केंद्र के आसपास विभिन्न राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों की ओर से कैंप कार्यालय खोले जा रहे हैं। इन कैंपों से दलों के नेता व उम्मीदवारों के समर्थक मतगणना पर नजर रखेंगे। भाजपा के जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार ने बताया कि अहियापुर में कैंप कार्यालय खोला जा रहा है। वहीं, राजद के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बाजार समिति के निकट एक कोल्ड स्टोरेज परिसर में कैंप कार्यालय खोला गया है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने बताया कि जीरोमाइल गोलंबर से बाजार समिति जाने के रास्ते में पार्टी का कैंप कार्यालय खुला है। जनसुराज के मुजफ्फरपुर के उम्मीदवार डॉ. एके दास ने बताया कि अहियापुर चौक के निकट उनका कैंप कार्यालय खुला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...