छपरा, नवम्बर 13 -- शहर व सभी चौक चौराहों पर केंद्रीय अद्र्धसैनिक बल के जवानों की एक दिन पहले से तैनाती ड्रोन कैमरों की मदद से भी क्षेत्र की निगरानी की जा रही है फोटो 22 उत्तर प्रदेश के सीमा से जुड़ने वाले माझी चेक पोस्ट पर पुलिस बल और पदाधिकारी की तैनाती छपरा हमारे संवाददाता । मतगणना को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े और अभूतपूर्व इंतज़ाम किए हैं। मतगणना के दिन किसी भी तरह की अप्रिय घटना या अफवाह से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षा के घेरे में ले लिया है।मतगणना केंद्र के आसपास चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने दी। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र और उसके आसपास के इलाकों में चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। सभी प्रमुख चौक चौराहे पर ...