भभुआ, नवम्बर 12 -- उम्मीदवार, अभिकर्ता व गणना कर्मी मीडिया कोषांग कक्ष के पास बने सार्वजनिक संचालन कक्ष में जमा करेंगे मोबाइल व अन्य सामग्री जिला प्रशासन शुक्रवार की सुबह 08:00 बजे से शुरू कराएगा मतगणना डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस की गणना के लिए 5 टेबल अलग से रहेंगे 56 टेबल पर मतगणना केंद्र पर होगी मतों की गिनती 14 टेबल पर हर विधानसभा क्षेत्र की होगी मतगणना 20 टेबल पर पर्यवेक्षक व सहायक रहेंगे तैनात (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोहनियां के बाजार समिति परिसर में स्थापित मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाने पर जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। उम्मीदवार, अभिकर्ता व गणना कर्मी अपना मोबाइल फोन व अन्य सामग्री मीडिया कोषांग कक्ष के पास बने सार्वजनिक संचालन कक्ष में जमा करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में ...