लखीसराय, अक्टूबर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के परिप्रेक्ष्य में बुधवार को सूर्यगढ़ा और लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना से संबंधित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र की तैयारियों की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा की गई। समीक्षा के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक रणदीप डी और सिद्धार्थ दास भी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लखीसराय जिले में दो विधानसभा क्षेत्र 167 सूर्यगढ़ा और 168 लखीसराय के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखीसराय को वज्रगृह सह मतगणना केंद्र के रूप में निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केंद्रों के विभि...