सीवान, नवम्बर 15 -- सीवान, हिप्र। शहर में मतगणना के दौरान जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी लगातार डीएवी पीजी कॉलेज व डीएवी हाई स्कूल स्थित मतगणना केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। सुबह से देर शाम तक दोनों अधिकारियों ने केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, अंदर चल रही मतगणना प्रक्रिया और व्यवस्था नियंत्रण की बारीकी से समीक्षा करते रहे। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतगणना हॉल में तैनात अधिकारियों व कर्मियों से राउंडवार गिनती की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि गिनती में पूरी पारदर्शिता और सावधानी बरती जाए। ईवीएम, वीवीपैट की आवाजाही तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की अलग-अलग स्तरों पर पुष्टि की गई। वहीं एसपी ने केंद्रों के बाहर और आसपास तैनात पुलिसकर्मियों व अर्द्धसैनिक बल के जवानों को...