बेगुसराय, नवम्बर 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतगणना की सभी तैयारियों को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से बीपी प्लस टू स्कूल बेगूसराय में मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से चयनित 21 मास्टर ट्रेनरों को मतगणना से संबंधित विभिन्न पहलुओं की गहन जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट की गणना प्रक्रिया, मतगणना टेबलों की संरचना, परिणाम पत्रक भरने की विधि, नियंत्रण इकाई के डेटा सत्यापन, माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका, मतगणना केंद्रों में आचार संहिता का पालन तथा सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी सभी आवश्यक प्रक्रियाओं पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-डीएम तुषार सिंगला ने बताया ...