पूर्णिया, नवम्बर 14 -- पूर्णिया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त पूर्णिया जिला के सातों विधानसभा क्षेत्रों का 14 नवंबर 2025 को मतगणना की तिथि निर्धारित है। 13 नवंबर 2025 को मतगणना की सभी आवश्यक तैयारी का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया एवं जिला स्कूल परिसर स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भवन में मतगणना केंद्रों की तैयारी का जायजा लिया गया। मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को मतगणना से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां ससमय करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...