सीवान, नवम्बर 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में शुक्रवार को मतगणना का पूरा दिन सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच गुजरा। जिले में परिणाम घोषित होने तक प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। शहर के डीएवी पीजी कॉलेज और डीएवी हाई स्कूल के बाहर सुबह से ही सुरक्षा की कई परतें तैनात थीं। अर्द्धसैनिक बलों के जवान, जिला पुलिस और दंडाधिकारी हर गेट और हर मोड़ पर मुस्तैदी से तैनात रहे। किसी भी प्रकार की अनियंत्रित भीड़, जश्न या विवाद की स्थिति को रोकने के लिए प्रशासन ने पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर दिए थे। डीएवी पीजी कॉलेज और डीएवी हाई स्कूल दोनों केंद्रों के मुख्य द्वार पर सुरक्षा जांच बेहद सख्त रही। केवल अधिकृत उम्मीदवार, उनके नियुक्त एजेंट, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत कर्मियों और मीडिया प्रतिनिधियों को ही प्रवेश दिया गया। पहचान पत्र, पास और सुरक्षा सत...