छपरा, नवम्बर 10 -- मतगणना की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी आरओ व एआरओ के साथ की बैठक भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए होगी मतगणना फोटो 15 कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना की तैयारी को लेकर सोमवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर, साथ में डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल व नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सारण में 14 नवंबर को मतगणना होगी। संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति के परिसर में मतगणना प्रातः आठ बजे से प्रारम्भ होगी।सारण जिला के सभी 10 विधानसभा के मतों की गणना आयोग द्वारा निर्धारित प्रावधानों के तहत कराई जायेगी। मतगणना की प्रक्रिया को सुगम और व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित...