हापुड़, अप्रैल 14 -- शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव की मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। सुबह दस बजे मतगणना शुरू हुई। शुरूआत से लेकर मतगणना के समापन तक वीडियोग्राफी कराई गई। इस दौरान विवि और डीआईओएस द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर मौके पर मौजूद रहे। एसएसवी डिग्री कॉलेज में मतगणना के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। मतगणना स्थल पर अनेक पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुलिस अधिकारी मतगणना स्थल का दौरा करते रहे। सुबह दस से शुरू हुई मतगणना दोपहर बाद तक चली। मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। वहीं, शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद प्रत्याशियों ने जश्न मनाया। महाविद्यालय में प्रत्याशियों ने फूल माला पहनाकर खुशी को जाहिर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...