मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा के नेता व प्रत्याशी मतगणना की तैयारी में जुट गए है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार ने रविवार को पूरे दिन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। चुनाव कार्यालय अघोरिया बाजार में मतगणना को लेकर रणनीति पर चर्चा की। मतगणना में कौन-कौन कार्यकर्ता कहां और किस स्तर पर लगाए जाएंगे उनके नाम तय किए गए। रंजन ने बताया कि कार्यकर्ताओं को मतगणना को लेकर जिम्मेदारी सौंप दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...