सहरसा, नवम्बर 13 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि । विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल एवं पारदर्शी संचालन के क्रम में मतदान के उपरांत अब प्रशासन मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। जानकारी के अनुसार, जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 14 नवम्बर गुरुवार को होने वाली मतगणना के लिए केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। मतगणना का कार्य प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। जिला प्रशासन ने मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारिया पूरी कर ली हैं। विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना केंद्र: 74 - सोनवर्षा (अ.जा.) एवं 77 - महिषी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र रमेश झा महिला महाविद्यालय सहरसा। 75 - सहरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र जिला स्कूल सहरसा, 76 - सिमरी बख्त...