समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- समस्तीपुर। विधानसभा चुनाव-2025 के तहत आगामी मतगणना की तैयारियों को लेकर बुधवार को अनुमंडल सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने की। बैठक में कल्याणपुर और पूसा के बीडीओ व सीओ एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। एसडीओ ने मतगणना प्रक्रिया से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य पूरी शुचिता, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होना चाहिए। सभी कर्मियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं सजगता के साथ करना होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतगणना के बाद परिणाम संकलन एवं अभिलेख संधारण का कार्य समय पर और सटीकता के साथ पूरा किया जाए।बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने तैयारी से जुड़ी ...