गौरीगंज, फरवरी 20 -- मतगणना की तैयारियां पूरी, शुक्रवार को होगी मतों की गिनती मुसाफिरखाना। संवाददाता जिला पंचायत सदस्य वार्ड 3 के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव में हुए मतदान के 74 बूथों पर डाले गए मतों की गिनती शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगी। बीडीओ मुसाफिरखाना, विनय कुमार के अनुसार मुसाफिरखाना विकासखण्ड के 44 बूथों के मतों की गिनती ब्लाक कार्यालय परिसर में होगी, जहां 7 टेबल तैयार की गई हैं। वहीं, बीडीओ जगदीशपुर ने बताया कि जगदीशपुर विकासखण्ड के 30 बूथों पर पड़े मतों की गिनती ए एच इंटर कालेज में होगी, यहां 5 टेबल बनाई गई हैं। मतगणना के दौरान सुबह सात से आठ बजे तक प्रत्येक टेबल पर हर उम्मीदवार के लिए एक एजेंट को पास जारी किया जाएगा। आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था...