लखीसराय, नवम्बर 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के मतगणना कार्य को पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मतगणना कार्य में जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 नवम्बर को होने वाले मतगणना कार्य को सुव्यवस्थित, पारदर्शी तथा विवादरहित रूप से सम्पन्न कराना था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस दौरान स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना दिवस के दिन सभी पदाधिकारी एवं कर्मी प्रातः 5:00 बजे तक अपने-अपने निर्धारित कार्यस्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, विलंब या अनुशास...