बेगुसराय, नवम्बर 12 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियाँ बेगूसराय जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। मतगणना को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय की ओर से विधि-व्यवस्था संधारण संबंधी संयुक्त आदेश जारी किया गया है। कृषि उत्पादन बाजार समिति, बेगूसराय में जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों चेरियाबरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी के मतों की गिनती प्रातः 08:00 बजे से प्रारंभ होगी। प्रत्येक विधान सभा हेतु 14 टेबल मतगणना के लिए निर्धारित की गयी है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में मतगणना प्रक्रिया की शुचिता, सुरक्षा और सुगमता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यव...