मुंगेर, नवम्बर 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी निखिल धनराज ने मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित किया है। प्रशिक्षण निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार विभिन्न कोषांगों का गठन कर तथा उनके माध्यम से प्रशिक्षण कराया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार, मतगणना कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण आगामी 10 नवंबर को 11 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय, मुंगेर में ईटीपीबीएस टीम एवं अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जबकि, मास्टर ट्रेनर को 11 नवंबर को बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय में ही प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं, तृतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आगामी 14 नवंबर को सुबह 6 बजे आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर में किया जाएगा। इसमें तारापुर, मुंगेर तथा जम...