हाजीपुर, नवम्बर 10 -- हाजीपुर । निज संवाददाता वैशाली जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए सोमवार को प्रशिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा। 1200 मतगणना कर्मियों को ट्रेनिंग देने की तैयारी की गई है। चुनाव कोषांग के द्वारा नियुक्त किए गए मतणना कर्मियों को पत्र भेजकर ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कर्मियों को कार्य की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बताया जाएगा कि मतों की गणना कैसे करनी है। प्रशिक्षण स्थल पर मास्टर ट्रेनर और वरीय अनुभवी पदाधिकारी मतगणना के बारे में नियुक्त किए गए मगणना कर्मी को आवश्यक जानकारी देंगे। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें किस तरह की सावधानी बरतनी है और कहां पर सर्तकता बरतनी है, इस पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। मतपत्र की गिनती की भी जानकारी दी जाएगी। मतगणना कार्य के लिए दो दिन ट्रेनिंग देने...