बांका, नवम्बर 14 -- बांका, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान की समाप्ति के पश्चात शुक्रवार को होने वाले मतगणना कार्य के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आज समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। इस ब्रीफिंग की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बताया गया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतगणना कार्य दिनांक 14 नवम्बर 2025 को प्रातः 07:00 बजे से पी.बी.एस. कॉलेज, बांका तथा केन्द्रीय विद्यालय, बांका में प्रारंभ होगा। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना कार्य के सफल संचालन तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त संख्या में...