सीतामढ़ी, नवम्बर 14 -- शिवहर। विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर प्रतिनियुक्त मतगणना माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया। पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतगणना कर्मियों को मतगणना कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही उनके कर्तव्य एवं दायित्वों का बोध कराया गया। मतगणना कर्मियों को पोस्टल बैलट एवं ईटीपीबीएस के गणना के संबंध में प्रारूप 13 ए, 13 वी, 13 सी तथा 13 सी एवं 13 डी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा वोट रिजेक्शन के समय बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में भी विस्तार बताया गया। वही सामान्य प्रेक्षक द्वारा मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को मूलभूत बातें बतायी गई। उन्हें काउंटिंग रूम के अंदर की व्या...