मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना की अवधारणा और प्रक्रिया पूरी तरह सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों के मन स्पष्ट रहे इसके लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य मतगणना की प्रक्रया को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों के मन में किसी तरह की कोई शंका नहीं रहे। डीएम ने एक बार फिर रिफ्रेशर ट्रेनिंग आयोजित करने का वरीय पदाधिकारी सह जिला जीपीओरओ धनंजय कुमार को निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...