सीतामढ़ी, नवम्बर 8 -- शिवहर, हिप्र। चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण के ‌द्वितीय पाली में शनिवार को मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त मतगणना माइ‌क्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायक का प्रशिक्षण समाहरणालय के सभाकक्ष में पीपीटी के ‌द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षुओं को दी गई। प्रशिक्षण में सामान्य प्रेक्षक, के अलावा डीएम विवेक रंजन मैत्रेय, लोक शिकायत के एडीएम, उप निर्वाचन अधिकारी प्रेम प्रकाश तथा शिवहर क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ अविनाश कुनाल ने विस्तार रूप से सभी कर्मियों के कार्य एवं दायित्व के बारे में बताया। मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को बताया गया कि उनका कार्य गणना के संपूर्ण प्रक्रिया का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट सामान्य प्रेक...