भभुआ, नवम्बर 13 -- भभुआ शहर के प्लस टू हाई स्कूल में हुआ प्रशिक्षण का आयोजन सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतगणना करने का मिला निर्देश भभुआ, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के बाद जिला प्रशासन ने मतगणना की भी तैयारी पूरी कर ली है। शहर के प्लस टू हाई स्कूल में गुरुवार को मतगणना कार्य में लगाए गए सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को अंतिम विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बैलेट पेपर व ईवीएम से डाले गए वोट की गणना करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतगणना कार्य को सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना है। प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर ने मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान प्रत्येक चरण का पालन सटीकता और सतर्कता से किया जाना ...